पड़ोसी ने मां को दी गाली तो गुस्से में बेटे ने लोहे की रॉड से पीटकर पड़ोसी का कर दिया काम तमाम


पश्चिमी सिंहभूम (PASCHIM SINGHBHUM): पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के तरकटकोचा पंचायत स्थित गुलरुवां गांव में एक आपसी विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. मामूली कहासुनी के दौरान 40 वर्षीय लक्ष्मण कायम की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतक के पड़ोसी वीरसिंह कायम पर हत्या का आरोप है.
ग्रामीणों के अनुसार, किसी बात को लेकर लक्ष्मण कायम ने आरोपी की मां को गाली दे दी थी. इसी बात से नाराज होकर दोनों के बीच पहले बहस हुई और देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया. आरोप है कि गुस्से में आकर वीरसिंह कायम ने लोहे की रॉड से लक्ष्मण पर कई बार वार किए. गंभीर चोट लगने के कारण लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि लक्ष्मण कायम लंबे समय से पंजाब में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था. गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण घटना की सूचना पुलिस को देर से मिली. शुक्रवार देर शाम गोइलकेरा थाना पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीम गांव पहुंची.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी वीरसिंह कायम की तलाश की जा रही है. साथ ही पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
4+