रांची(RANCHI) - झारखंड समेत पूरे देश में भाजपा का एक महीने का अभियान चल रहा है. यह अभियान महा जनसंपर्क अभियान के रूप में जाना जा रहा है. इस दौरान कई कार्यक्रम हो रहे हैं. कई बड़े नेताओं के कार्यक्रम विभिन्न प्रदेशों में आयोजित किए जा रहे हैं. झारखंड में भी यह कार्यक्रम चल रहा है. इस 1 महीने के कार्यक्रम के पीछे का मकसद यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल के बारे में जनता को याद दिलाना.
भाजपा को यह लगता है कि उसकी सरकार के द्वारा किए गए काम को लोग भुला देते हैं या फिर मनुष्य का ऐसा स्वभाव होता है कि ज्यादा दिनों तक चीजें याद नहीं रहती हैं इसलिए उन्हें याद कराने की जरूरत है. महा संपर्क अभियान के तहत पिछले 9 साल में किए गए केंद्र सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना है और उन्हें बताना है कि एक से एक बेहतरीन काम हुए हैं. इसलिए आशीर्वाद बनाए रखना है क्योंकि अगले साल लोकसभा का चुनाव है. झारखंड समाज पूरे प्रदेश के नेता और कार्यकर्ताओं को यह दायित्व दे दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संपर्क अभियान करें.
अब जानिए कि क्या हो रहा है इस अभियान के तहत
भाजपा नेताओं का कहना है कि इस 'महासंपर्क अभियान' के तहत लोगों से संपर्क यह किया जाएगा और उनसे समर्थन मांगा जाएगा.इसलिए एक कार्यक्रम का नाम भी रखा गया है 'संपर्क से समर्थन'. यानी संपर्क करके उनसे 'अगली बार,फिर मोदी सरकार' मोदी सरकार का आशीर्वाद मांगा जाएगा.
अब जानिए मिस कॉल मैनेजमेंट क्या है
जब भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से खास तौर पर लाभुकों से मिलेंगे तो उन्हें बताएंगे कि कौन-कौन सी योजना केंद्र की मोदी सरकार ने लागू की है और उनका लाभ मिल रहा है.यह सब विश्वास दिलाने के बाद लाभुक या अन्य उन लोगों से एक मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करवाया जाएगा. भाजपा की ओर से जो मोबाइल नंबर जारी किया गया है वह भी खास है.यह नंबर है 9090902024. इस मोबाइल नंबर का अंतिम 4 अंक से आपको लग जाएगा कि यह कॉल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए है. लोगों से आग्रह किया जाएगा कि इस मोबाइल नंबर पर एक बार डायल करके एक तरह से डिजिटल सपोर्ट का संकल्प ले की अगली बार भी केंद्र की मोदी सरकार को वोट करेंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
क्या कहते हैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मिस कॉल के माध्यम से लोग समर्थन देने के लिए उत्साहित हैं. पार्टी के लोग उनसे मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज की जानकारी देने के बाद समर्थन मांगेंगे यह समर्थन मिसकॉल के माध्यम से होगा. उल्लेखनीय है कि 2014 में भाजपा ने मिस कॉल के माध्यम से पार्टी के सदस्य बनने का अभियान चलाया था जिसके तहत झारखंड में लगभग 42 लाख नए सदस्य बने थे. अब देखना होगा कि इस बार मिस कॉल के माध्यम से भाजपा का ख्वाब पूरा होता है या नहीं. झारखंड के लोग अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कितना समर्थन देते हैं,यह तो भविष्य बताएगा.
4+