लीजिए! धनबाद निगम ने एरियल सर्वे का काम शुरू किया था,लेकिन ड्रोन आकाश में ही हो गए ओझल, अब आगे क्या
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
धनबाद (DHANBAD) : धनबाद नगर निगम के दो ड्रोन आकाश में कहीं लापता हो गए हैं. अब निगम अपील कर रहा है कि जिसे भी मिला हो या मिले, इसकी सूचना निगम कार्यालय को दें. दरअसल, शहर की विकास योजनाओं को लेकर नगर विकास विभाग ने धनबाद नगर निगम को शहर का एरियल सर्वे कराकर उसका फोटो और वीडियो भेजने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग ने दो ड्रोन मंगवाकर शहर का एरियल सर्वे शुरू कराया. लेकिन शहर की तस्वीर खींचने के लिए उड़े ड्रोन आसमान से ही गायब हो गए.
नगर निगम के इंजीनियर अब ड्रोन को खोजने में परेशान है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे प्रभातम मॉल के पास से एक ड्रोन उड़ाया गया. थोड़ा ऊंचा जाकर वह तस्वीर और फोटो खींच रहा था. लेकिन अचानक वह ओझल हो गया. निगम की टीम उसे खोजने के लिए कई जगहों पर गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. निगम का दूसरा ड्रोन लोयाबाद में उड़ाया गया.
वहां भी कुछ ऊंचाई पर जाने के बाद ड्रोन ओझल हो गया. आसपास के इलाकों में निगम की टीम दिन भर ढूंढती रही. लेकिन कुछ पता नहीं चला. हो सकता है कि बैटरी डाउन होने की वजह से या अन्य किसी तकनीकी कारण से रिमोट के कंट्रोल से ड्रोन बाहर हो गए होंगे. निगम ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें भी यह ड्रोन कहीं गिरा हुआ मिले, नगर निगम कार्यालय को सूचित करें. निगम के ड्रोन गायब होने के बाद अब कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+