रांची (RANCHI): राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक के पास शनिवार देर रात बड़ा हंगामा हुआ है. दरअसल बार में मौजूद किन्नरों और कुछ ग्राहकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. देखते ही देखते हंगामा सड़क पर आ गया और किन्नरों ने बार के बाहर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे अरगोड़ा चौक पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और इलाके में जाम की स्थिति बन गई. मामला देर रात करीबन 11 बजे का है.
.jpeg)
स्थानीय लोगों के अनुसार, बार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डांस प्रोग्राम आयोजित किया जाता था, जिसमें किन्नरों को बुलाया जाता था. शराब और डांस कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की कहासुनी हुई, जो आगे जाकर झगड़े में बदल गई. हंगामा बढ़ने पर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा होने लगे.
इधर सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. पुलिस ने किन्नरों और ग्राहकों को समझाने की कोशिश की और काफी प्रयासों के बाद माहौल शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और रात में संचालित होने वाले बारों पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि बार संचालक और मारपीट के आरोपी पक्षों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे.
.jpeg)
4+