रांची(RANCHI): झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने आज अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं. सरकार की ओर से इस तीन साल को “हर जन सेवा का तीन साल” नाम दिया है. सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष में झारखंड मंत्रालय में सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों ने की.
बता दें कि आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झारखंड की जनता को कई बड़ी सौगात देंगे. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ भी झारखंड वासियों को मिलेगा. वहीं, कई योजनाओं की राशि भी लोगों के खाते में भेजे जायेंगे. जिसमें मुख्य रूप से सुखाड़ राहत योजना और सावित्री बाई फुले योजना की राशि भेजी जाएगी.
वहीं, कार्यक्रम में खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स पोर्टल लांच किया जाएगा, जिससे राज्य के खिलाड़ियों को उनके लाभ के बारे में सीधे जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा जोहार पोर्टल का शुभारंभ होगा. इस पोर्टल के जरिए विभाग की योजनाओं की जानकारी लोगों को मिल सकेगी.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+