दुमका(DUMKA): JSSC CGL की परीक्षा दुमका में आज से शुरू हुई. परीक्षा रविवार को भी होगी. परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न हो इसको लेकर एक तरफ जहां सरकार के स्तर से इंटरनेट सेवा बाधित रखने का आदेश जारी किया गया है, वही दूसरी ओर जिला प्रसासन द्वारा दुमका के होटल में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. हाल के दिनों में सॉल्वर गैंग के कारण ना केवल झारखंड की किरकिरी हुई बल्कि राज्य सरकार की भी बदनामी हुई. विपक्षी पार्टी को बैठे बिठाए मुद्दा मिला तो छात्रों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला.
गए थे सॉल्वर गैंग की तलाश में, होटल JD IN का नजारा देख रह गए दंग
JSSC CGL परीक्षा में सॉल्वर गैंग के मंसूबे पर पानी फेरने के उद्देश्य से लगातार दूसरी रात जिला प्रशासन की टीम ने होटल में छापेमारी की. शुक्रवार की देर रात एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम सबसे पहले रिंग रोड स्थित HOTLE JD IN पहुचीं . प्रशासनिक दबिश में सॉल्वर गैंग के सदस्य तो नहीं मिले लेकिन इस होटल में संचालित कई गैर कानूनी कारोबार से पर्दा उठ गया. अगर यूं कहें कि होटल जेडी इन मे शराब, शबाब और कबाब परोसा जाता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
धार्मिक नगरी दुमका पर पाश्चत्य संस्कृति पूरी तरह हावी
अमूमन दुमका सहित संताल परगना को पिछड़ा कहा जाता है. बासुकीनाथ और मलूटी के कारण यहां की पहचान धार्मिक नगरी के रूप में होती है. यहां की अधिकांश आबादी संताल है जो अपेक्षाकृत सौम्य, शांत और मेहनती मानी जाती है. लेकिन देखते ही देखते कब दुमका बदल गया किसी को पता नहीं चला. अब इसे पिछड़ा कहना दुमका को कमतर आंकना माना जायेगा. झारखंड की उपराजधानी दुमका पर पूरी तरह पाश्चात्य संस्कृति हावी हो गयी है. महानगरी स्टाइल में यहाँ के लोग जीवन जीना चाहते हैं. प्रसासन द्वारा गुरुवार और शुक्रवार की रात होटल में की गई छापेमारी के दौरान कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए.
जोड़े को लाया गया थाना, पीआर बांड पर छोड़ा
जोड़े को पकड़ कर थाना लाया गया, लेकिन आखिरकार पीआर बॉन्ड पर छोड़ देना पड़ा. गिरफ्त में आने पर कुछ जोड़ों ने कहा कि दोनों बालिग है और लिव इन रिलेशन में है. ताज्जुब की बात है कि कई जोड़े के माता पिता को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं है. माँ को भी पता है कि उसकी बेटी किसके साथ और कहां है. जोड़े भले ही अपने आप को लिव इन रिलेशन में कहे लेकिन हकीकत यही है कि यहां भी एक कॉल में लड़कियां उपलब्ध है.
होटल संचालक के ठेंगे पर है कानून
आपके पॉकेट में रुपये होनी चाहिए. होटल संचालक यहां के बड़े अच्छे माने जाते हैं. रुपया दीजिए होटल का कमरा सज धज कर तैयार मिलेगा. आप क्या डॉक्यूमेंट दे रहे हैं, कितने लोग रह रहे हैं, किसके साथ रह रहे हैं उससे इसे कोई मतलब नहीं है. अगर आप लड़की लेकर पहुचे हैं तो आपकी फरमाइस पर शराब और कबाब भी कमरे तक पहुचा दिए जाएंगे.
होटल में ठहरे रईसजादों ने जांच के दौरान अधिकारियों के साथ की बदसलूकी
शुक्रवार की रात पुलिस होटल JD IN से एक जोड़ा सहित कुल 5 लोगों को थाना लेकर पहुचीं. पूछ ताछ के बाद देर रात जोड़े को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. जबकि जांच में सहयोग नहीं करने, प्रसासन के साथ बदतमीजी करने और होटल में गैर कानूनी तरीके से शराब पीने वाले 3 लोगों को डीटेन किया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों कोयला के कारोबार से जुड़े एक नामी कम्पनी के कर्मी है. एसडीएम ने कागजात के साथ होटल संचालक को बुलाया है. जांचोपरांत होटल सील भी किया जा सकता है.
दुमका की जमीन सेलेबल नहीं फिर किस जमीन की खरीद बिक्री के लिए होटल सूर्या में ठहरे है महानगर के लोग
होटल जेडी इन के बाद टीम द्वारा शहर के होटल सूर्या पैलेस में भी छापेमारी की गई. कमरे तक शराब पहुचाने की परंपरा इस होटल में भी बदस्तूर जारी दिखा. इस होटल में ठहरे कुछ लोग संदिग्ध हैं. कोई बंगलुरू तो कोई महाराष्ट्र से आकर ठहरा है और सभी अपने आप को जमीन कारोबार से जुड़ा बता रहा है. सवाल उठता है कि जब दुमका में सेलेबल लैंड है ही नहीं तो फिर कथित जमीन कारोबारी किस जमीन के कारोबार को लेकर दुमका में 4 दिनों से कैम्प कर रहा है. ऐसे भी इन दिनों झारखंड में जमीन घोटाला चर्चा में है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+