धनबाद(DHANBAD): शुक्रवार को झारखंड के धनबाद से लेकर बिहार तक कारोबार जगत में हलचल थी.लेकिन हलचल के कारण की पुष्टि नहीं हो रही थी.देर रात को पुष्टि हुई कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनबाद के कारोबारी पुंज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.बालू,कोयले और शराब के धंधे से जुड़े पुंज सिंह के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले की जांच चल रही थी.पुंज सिंह बिहार के बहुचर्चित बालू घोटाले के आरोपी है.उन पर ब्रांडसंस कंपनी में निदेशक रहते हुए राजस्व चोरी के आरोप है.बिहार में बालू के अवैध कारोबार को लेकर काफी पहले से जांच चल रही है.
प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अबतक छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुका है.बिहार में बालू के अवैध खनन,बिना चालान की बिक्री और राजस्व चोरी को लेकर पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज किया था .उन्हीं को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शुरू की थी.अबतक इस मामले में कुल नौ गिरफ्तारियां हो चुकी है.सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने पुंज सिंह पर शिकंजा कसने से पहले विस्तार से जानकारी हासिल की.
पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुंज सिंह बिहार- झारखंड के बालू और कोयला कारोबार से जुड़े रहे है. आरोप है कि कंपनी में निदेशक रहते हुए बालू खनन से लेकर कोयले के कारोबार में अवैध कमाई की है . जानकारी के अनुसार पुंज सिंह पर 100 करोड़ से अधिक गवन के आरोप में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था. पुंज सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और वह धनबाद में रहकर बालू और कोयला का कारोबार करते है. 16 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय ने बालू सिंडिकेट से जुड़े पुंज सिंह के धनबाद, गोपालगंज और आरा के घर पर छापेमारी की थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+