रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही अब मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोरों से हैं. इंडी गठबंधन में अभी भी यह सस्पेंस बना हुआ है कि 56 नवनिर्वाचित विधायकों में किन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाए. लेकिन इसके साथ ही सभी विधायकों के समर्थक रेस में आ गए है. समर्थक अपने-अपने क्षेत्र से जीते गए नवनिर्वाचित विधायक को मंत्री बनाने की मांग कर रहे है. हालांकि पार्टी में इसे लेकर मंथन भी जारी है कि, किसे मंत्रिमंडल में जगह दी जाए. इस बीच बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा के समर्थकों ने उन्हें मंत्री बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की.
मंत्रिमंडल के लिए चमरा लिंडा के नाम पर जोर
चमरा लिंडा की बात की जाए तो लोकसभा चुनाव में झामुमो से बगावत कर लोहरदगा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जिसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें सभी पदों से मुक्त करते हुए निलंबित कर दिया गया था. लेकिन, विधानसभा चुनाव में पार्टी ने चमरा लिंडा पर दुबारा भरोसा जताया और बिशुनपुर सीट से चमरा लिंडा ने झामुमो को चौथी बार जीत दर्ज करवाई है. जिसे देखते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए चमरा लिंडा का नाम सबसे ऊपर आ रहा है, हालांकि अब समर्थक भी मंत्रिमंडल के लिए चमरा लिंडा के नाम पर जोर दे रहे है.
4+