रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार मिली, इस बीच अगर चुनावी दौर की बात की जाए तो राज्य के कई कदावर नेताओं ने अपना पाला बदल लिया था. कोई झामुमों छोड़ भाजपा में शामिल हुआ तो कोई बीजेपी छोड़ जेएमएम का दामन थामा था. लेकिन इन सब के बीच भाजपा के लिए पार्टी में शामिल होने वाले चुनाव में मजबूत नही दिखाई पड़े. जिस कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ गया. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा इसमें सबसे ज़्यादा चर्चा पाला बदलकर भाजपा से चुनाव लड़ने वाले नेताओं की है. चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद अब उन नेताओं के घर वापसी की भी चर्चा जोरों से हो रही हैं. इसमें बात करे सीता सोरेन से लेकर लोबिन हेम्ब्रम की जिन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
घर वापसी के सवाल पर लोबिन ने लगाया मोहर
ऐसे में जब लोबिन हेंब्रम से घर वापसी के सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ़ इंकार करते हुए कहा कि वह वापस नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जहां मेरे साथ खेल खेला गया है वहां क्यों जाए. जहां हैं ठीक हैं, हम हार कर घर छोड़ भागने वालों में से नहीं हैं. इतना ही नही, उन्होंने बताया कि हार की वजह झारखंड मुक्ति मोर्चा जरूर है, उनके साथ चुनाव में खेल किया गया. जेएमएम उम्मीदवार ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया था, जिसका खामियाजा चुनाव परिणाम है.
चुनाव में किस्मत ने नही दिया साथ
बता दे कि लोकसभा चुनाव में लोबिन हेंब्रम को झामुमों से बगावत कर निर्दलिय चुनाव लड़ाना भारी पड़ गया था. लोबिन ने राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलिय चुनाव लड़ा. हालांकि इस सीट से उन्हें हार और झामुमो द्वारा निष्कासित करने का सामना करना पड़ा. जिसके बाद लोबिन हेंब्रम ने भाजपा का दामन थाम लिया था. जहां यह पहला मौका था, जब लोबिन कमल के निशाने के साथ चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन किस्मत ने उनका यहां भी साथ नही दिया और वह चुनाव हार गए. जिसके बाद चर्चा शुरू हुई की लोबिन वापसी करने वाले है. फिलहाल इस मुद्दे पर लोबिन ने मोहर लगा दिया है कि वह कहीं नही जाने वाले हैं.
4+