सभी लाभुकों को मंईयां सम्मान की राशि देने का वादा सिर्फ झूठा, 18 लाख महिलाओं के साथ हेमंत सरकार ने किया विश्वासघात

रांची (RANCHI) : भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने 18 लाख महिलाओं की मंईयां सम्मान योजना की राशि बंद करने पर हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है. कहा कि यह सरकार महिलाओं के सम्मान के नाम पर धोखा और विश्वासघात कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के लिए सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि देने का सिर्फ झूठा वादा किया गया था, इसलिए 18 लाख महिलाओं को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है.
बहनों और बेटियों के अधिकारों को सरकार ने कुचला-राफिया
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार ने 18 लाख माताओं, बहनों और बेटियों के अधिकारों को कुचला है. न तो मंईयां सम्मान के तहत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर काम कर रहे हैं, न ही वेबसाइट और इन समस्याओं को हल करने के बजाय सरकार सिर्फ लोगों को ठगने में लगी हुई है. उन्होंने कहा, "दूसरी ओर सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों का दमन किया जा रहा है. यह सरकार न तो महिलाओं को न्याय दे पा रही है, न शिक्षा और न ही सुरक्षा, बल्कि उन्हें छलने का काम जारी है. इसलिए न तो महिला आयोग का गठन हुआ है और न ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कोई योजना धरातल पर लागू की गई है, चाहे वह 2000 रुपये चूल्हा खर्च हो, 2500 रुपये विधवा-वृद्धा पेंशन हो या फिर महिला बैंक से लेकर बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा हो."
सरकार पर उठाए कई सवाल
प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने सरकार से सवाल किया, "अगर राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है और झारखंड सरकार ने बजट में मंईयां सम्मान के लिए 1.45 लाख करोड़ का बजट पेश किया है, तो 18 लाख महिलाओं को उनकी राशि क्यों नहीं दी गई? क्या यह सरकार महिलाओं के सम्मान को नकारने का काम कर रही है?" उन्होंने यह भी कहा, "महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का उद्देश्य केवल सत्ता में बैठे लोगों को लाभ पहुंचाना नहीं होना चाहिए. अगर ये योजनाएं महिला सशक्तिकरण के लिए बनाई गई थीं, तो सरकार ने उन्हें लाभार्थियों तक क्यों नहीं पहुंचने दिया?"
राफिया ने साफ कहा, "बीजेपी इस मुद्दे पर लड़ेगी और सरकार को जवाबदेह बनाएगी. यह लड़ाई सिर्फ 18 लाख महिलाओं की नहीं, बल्कि हर महिला की है!" उन्होंने कहा, "अगर जल्द ही सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिली तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी और इस मुद्दे को हर घर, हर गली तक पहुंचाएगी."
4+