सदन में मंत्री कर रहे थे फोन पर बात, कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘मंत्री जी के फोन से हो रहा डिस्टरबेंस...’ स्पीकर ने मोबाइल कराया जब्त

रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंत्रियों के अजीबोगरीब कारनामे देखने को मिल रहे हैं. सदन में पिछले दो दिनों से मंत्रियों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झड़प हो रही है. ऐसे में आज एक बार फिर मोबाइल फोन को लेकर दो मंत्रियों के बीच झड़प हो गई. इतना ही नहीं, मंत्री हाफिजुल हसन का फोन भी जब्त कर लिया गया.
दरअसल, आज सदन में जब कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव सवाल पूछ रहे थे तब उस दौरान अल्पसंख्यक मंत्री हाफिजुल हसन फोन पर बात कर रहे थे. जिस पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कह दिया कि ‘मंत्री जी के फोन से डिस्टरबेंस हो रहा है.’ विधायक ने मंत्री से कहा कि आपकी आवाज यहां तक आने से सवाल-जवाब में परेशानी हो रही है. आप फोन पर बात करना बंद कर दीजिए.
कांग्रेस विधायक ने मंत्री के फोन पर बात करने की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से की. इस बीच विधायक जयराम महतो ने भी फोन सीज करने की मांग कर दी. जिसके बाद हुआ ये की विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने मार्शल द्वारा मंत्री हाफिज़ूल हसन का फोन ही जब्त करवा दिया. वहीं, जब फोन को लेकर ये वाकया हुआ उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.
इस संबंध में विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मोबाइल सीज करने की बात आई थी. सदन में डिस्टर्बेंस हो रहा था. इसलिए इस मामले के बारे में उन्होंने स्पीकर को जानकारी दी और फिर मंत्री के मोबाइल को मार्शल ने जब्त किया.
वहीं, भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि, ‘वह माननीय मंत्री महोदय हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं. मोबाइल पर गेम खेल सकते हैं. फोन पर बात कर सकते हैं. स्पीकर साहब ने दबे स्वर में अपना रुतबा दिखाया है. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन जमा कीजिए.’
4+