मंईयां सम्मान योजना: धनबाद में शनिवार को महिलाओं का टूटा धैर्य तो क्या हुआ, पढ़िए विस्तार से

धनबाद(DHANBAD): मंईयां सम्मान योजना की राशि जिन महिलाओं को नहीं मिला है ,वह अब आपा खोने लगी है. शनिवार को धनबाद के प्रखंड कार्यालय में इसका जीता जागता उदाहरण दिखा. महिलाएं आपस में पहले झोटा झोटी शुरू की. उसके बाद चप्पल से पिटाई शुरू हो गई. दृश्य पूरी तरह से रणक्षेत्र का था. पुलिस के जवान पहुंचे, लेकिन महिला सिपाही नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही थी. इधर, महिलाएं आपस में गुथम गुथी करने को आतुर थी. एक महिला पर कई महिलाएं टूट पड़ी थी. दृश्य अजीब हो गया था.
दरअसल, लाइन में लगने को लेकर महिलाओं में विवाद हुआ और उसके बाद घटना मारपीट तक पहुंच गई. आज शनिवार को सुबह से ही प्रखंड कार्यालय में महिलाओं की लंबी लाइन थी. सभी महिलाएं यह जानने को पहुंची थी कि उनके बैंक अकाउंट में पैसा क्यों नहीं आ रहा है? बुधवार को भी धनबाद के प्रखंड कार्यालय में काफी भीड़ थी. आज शनिवार को भी लंबी लाइन थी. मारपीट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन सजग हुआ और नियम के अनुसार महिलाओं को लाइन में लगाने का काम शुरू किया गया.
बता दें कि आधार अपडेट केंद्रों से लेकर प्रखंड कार्यालय तक महिलाओं का भारी जुटान हो रहा है. महिलाएं सुबह-सुबह घर का काम निपटा कर या तो प्रखंड कार्यालय पहुंच जा रही हैं या फिर आधार केंद्र चली जा रही है. दोनों जगह पर काफी भीड़ जुट रही है. महिलाएं जानना चाह रही है कि आखिर किस वजह से उनके खाते में रकम नहीं आई है? आगे आएगी अथवा नहीं ?अगर उनके आवेदन में कोई त्रुटि है तो उसे कैसे सुधार किया जा सकता है?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+