पलामू ( PALAMU) : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत शिक्षा विभाग के बीआरसी कार्यालय की छत से 50 वर्षीय रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम ठाकुर का शव बरामद किया गया है. उसके सिर पर धारदार हथियार से मारा गया है. जिससे उसकी मौत हो गई. रात्रि प्रहरी ने कुछ दिन पहले कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी का भंडाफोड़ किया था.
मंगलवार की सुबह जब रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम ठाकुर का घर पर फोन नहीं आया तो घरवाले ढूंढ़ते हुए कार्यालय पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. वह किसी तरह पीछे से अंदर घुसकर देखा कि कमरे में कोई नहीं है. जैसे ही वह छत पर गये तो उसके होश उड़ गए. रात्रि प्रहरी का शव एक गड्ढे में पड़ा मिला. उसके सिर पर खून लगा हुआ था. उसने किसी तरह कार्यालय कर्मियों को इसकी सूचना दी. कार्यालय कर्मियों ने जब जाकर देखा तो पाया कि उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है और वह मृत पड़ा है.
सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, प्रशिक्षु आईपीएस सह हैदरनगर थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ला, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है.
जानिए पुलिस ने क्या कहा
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि बीआरसी कार्यालय की छत से रात्रि प्रहरी का शव बरामद किया गया है. उसकी हत्या क्यों और किसने की, मामले की गहन जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है. दैनिक वेतन भोगी रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम ठाकुर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सदाजल गांव का रहने वाला था. हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो ने रात्रि प्रहरी के परिजनों को मदद का भरोसा दिया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद सुनील कुमार से तत्काल राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए का चेक दिलाया. बीईईओ कुलेश्वर दास ने भी परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
रिपोर्ट-समीर
4+