मंत्री ने जब रघुवर दास पर उठाए सवाल तो विधायक बहू ने सिखा दिया सबक

रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधि व्यवस्था और हिंसा के मामले पर सरकार घिरती जा रही है. होली के दौरान हुई हिंसा पर विपक्ष हमलावर है. वहीं मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के गिरिडीह दौरे पर सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ का बाहरी झारखंड में फिर वापस लौट रहा है. जनता ने ऐसे लोगों को सबक पहले भी सिखाया है. रघुवर दास को छत्तीसगढ़िया कहने पर उनकी बहु व जमशेदपुर पूर्वी से विधायक पूर्णिमा दास ने हमला बोला है. जवाब देते हुए कहा कि मंत्री होकर ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता है.
रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास ने कहा कि अपनी रोटी सेंकने के लिए एक वर्ग को बढ़ावा देते हैं. अपने वोट बैंक को बचाने के लिए पुलिस से एक पक्षीय कार्रवाई करावाई जा रही है. पूर्णिमा ने कहा कि यह लोग क्या सवाल उठाएंगे, झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस सत्ता लोभी पार्टी है, तुष्टिकरण की वजह से यह लोग सत्ता में बने हैं. झारखंड में सत्ता में आने से पहले कई वादों को किया था उसे पूरा करना चाहिए ना कि इस तरह से बयानबाजी कर सिर्फ हवा बनाने का काम करें.
बता दें कि गिरिडीह हिंसा पर मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर सवाल उठा दिया. यहां तक की गिरीडीह हिंसा की जिम्मेदार भाजपा को ही ठहरा दिया. कहा कि भाजपा झारखंड में हिंदू-मुस्लिम में लड़ाई लगाकर अपनी राजनीति रोटी सेंकने का काम करती है. वहीं रघुवर दास के गिरिडीह दौरे पर पूछा कि क्या रघुवर दास हिंदुओं के ठेकेदार है. हिंदू को उकसा कर लड़ाई करने की बात यह लोग करते हैं. आखिर झगड़ा कैसे हुआ इस पर जोर नहीं देते. कहा कि जो भी जिम्मेदार होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा, लेकिन छत्तीसगढ़ से कोई आकार यहां ज्ञान देगा तो यहां की जनता उसे फिर सबक सिखाने का काम करेगी.
रिपोर्ट-समीर
4+