दुमका (DUMKA): दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से होकर पश्चिम बंगाल के माफिया तत्वों के द्वारा पत्थर, बालू, कोयला एवं लकड़ी का अवैध कारोबार किया जाता रहा है. समय-समय पर स्थानीय प्रशासन इस पर नकेल कसने की कोशिश में भी रहती हैं. इसके बावजूद भी माफिया लगातार बेखौफ होकर अवैध कारोबार की घटना को अंजाम देते है. इसी क्रम में आज मलुटी से लौटते वक्त थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा हरिप्रसाद साह एवं अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर अपने काफिले के साथ जब शिकारीपाड़ा वापस आ रहे थे तो पिंडरगड़िया के पास अवैध बालू से लदा हुआ ट्रैक्टर उन्होंने रुकवाया और पूछताछ के बाद उसे शिकारी पाड़ा थाने की ओर लेकर आने लगे.
माफियाओं ने पदाधिकारीयों पर किया हमला
इसी दौरान आने के क्रम में ही ट्रैक्टर ड्राइवर दीपेन यादव ग्राम सालबोनी ने आक्रामक तरीके से ट्रैक्टर लेकर भागना शुरू किया और पिनरगड़िया गांव से होते हुए तेज रफ्तार में ट्रैक्टर भगाया. पदाधिकारीयों ने भी अपने काफिला के साथ उक्त ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया. तो ट्रैक्टर ने कई बार ठोकर मारकर पदाधिकारीयों के गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की. लगभग चार-पांच किलोमीटर पीछा करने के बाद जब झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर पहुंचे तो नदी की ओर से ट्रैक्टर के साथी 10 से 15 की संख्या में माफिया तत्व आए और पदाधिकारीयों पर हमला कर दिया. पदाधिकारी के साथ पहुंचे एक सहायक को उन लोगों ने डंडे से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद पदाधिकारी गण ट्रैक्टर को छोड़कर उक्त सहायक के इलाज के लिए वापस शिकारीपाड़ा लौट गए.
माफियाओं पर विधि सम्मत की जाएगी कार्रवाई
इस मामले में अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर ने कहा कि झारखंड की सीमा से होकर अवैध बालू के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ट्रैक्टर के ड्राइवर एवं उनके सहायक माफिया तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर की कार्यवाही से माफियाओं में मचा हड़कंप.
4+