टीएनपी डेस्क(TNPDESK):पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची के साथ झारखंड का मौसम पिछले 24 घंटे में मिला जुला रहा. दोपहर में जहां लोगों को गर्मी में खूब सताया. वही शाम होते होते हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया. वही गर्मी से लोगों को राहत मिली. सबसे अधिक तापमान डालटनगंज में 44.5 डिग्री सेल्सियस तो वही सबसे कम तापमान बोकारो जिले में 26.01 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज यानि मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज झारखंड के कुछ जिलो में बारिश होने की संभावना है.
आज भी झारखंड में बारिश होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाडी से एक ट्रफ झारखंड से होकर पार हो रहा है जिसका असर आज झारखंड में देखने को मिलेगा.जिससे आज झारखंड में बारिश हो सकती है.वहीं आज झारखंड के कुछ जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.जिससे लोगो को सावधान रहने की जरूरत है.
इन जिलों में आज हीट वेब को लेकर अलर्ट जारी
आज जिन जिलो में गर्मी की लहर को लेकर चेतावनी जारी किया गया. उन जिलों में गढ़वा, पलामू, लातेहार, हज़ारीबाग़, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा शामिल है. वही जिन जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है उन जिलों में गुमला, खूंटी सिमडेगा और सरायकेला खरसावां शामिल है. इन जिलों में पूरी तरह से आज बारिश होने की संभावना है.
4+