रांची (RANCHI) : भाजपा नेता और महावीर मंडल अध्यक्ष अनिल टाइगर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गोली मार दी है. जिस अपराधी को गोली लगी उसकी पहचान रोहित वर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि हत्या के बाद जब अपराधी भाग रहे थे, तभी पुलिस से सामना हो गया, इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जो भाग रहे अपराधी रोहित वर्मा को लग गई है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि रांची के कांके चौक पर अपराधियों ने महावीर मंडल के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अनिल टाइगर को गोली मार दी थी. घटना के बाद अनिल के दोस्त भाग रहे शूटरों का पीछा करने लगे. इस दौरान अपराधियों के बाइक में अपनी कार से टक्कर मार दी. इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
अनिल टाइगर की हत्या पर जानिए पुलिस का स्टेटमेंट
अब मामले को लेकर हेडक्वार्टर डीएसपी अमरकांत पांडे ने बयान दिया है कि भाग रहे अपराधियों ने देखते ही फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसमें अपराधी रोहित वर्मा के पैर में गोली लगी है. जिसका इलाज किया जा रहा है.
रांची में भाजपा नेता की हत्या की घटना के बाद भाजपा-आजसू और जेएलकेम ने बंद का ऐलान किया है, जिसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. बंद के दौरान राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक पर बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. अब अपराधी को सीधे गोली मार रहे हैं, एक को मार दिए हैं. दूसरे का भी वही हाल करेंगे.
रिपोर्ट-समीर
4+