एक महीने के भीतर धनबाद आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,जानिए क्या है उनकी  शर्त 

सब कुछ अगर ठीक-ठाक रहा तो एक  महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद आ सकते है. शर्त यही है कि हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड(हर्ल)  का सिंदरी कारखाना पूरी क्षमता के साथ उत्पादन शुरू कर ले.  प्रबंधन सूत्रों के अनुसार कारखाना फिलहाल 70% उत्पादन कर रहा है और लगभग एक  महीने के भीतर यह अपने 100 फीसदी  उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते है. भीतर ही भीतर उद्घाटन की तिथि तय करने और प्रधानमंत्री से समय लेने के प्रयास शुरू हो गए है. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड  कारखाना 7 नवंबर' 2022 से उत्पादन शुरू किया. लेकिन तकनीकी कारणों और धरना प्रदर्शन की वजह से उत्पादन बंद कर देना पड़ा. फिर 8 जनवरी '2023 से कारखाने से उत्पादन शुरू हुआ

एक महीने के भीतर धनबाद आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,जानिए क्या है उनकी  शर्त