रांची(RANCHI): गुरुवार को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगें. जिसे लेकर मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इसी कड़ी में हेमंत सोरेन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल रांधी सोनिया गांधी, कई राज्य के मुख्यमंत्री के साथ इंडी गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेताओं को न्यौता दिया गया.
ट्रैफिक मैनेजमेंट संभालेगी स्पेशल फोर्स
वहीं मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह को देखते हुए झारखंड पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है. दरअसल गुरुवार को शाम 4 बजे मोरहाबादी मैदान में कई नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. साथ ही हजारों की सख्या में जनता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले है. जिसे लेकर सुरक्षा के विशेष व्यवस्था किए जा रहे हैं. बता दें कि चार हजार की संख्या में राजधानी रांची की सड़कों पर जवानों की नजर बनी रहेंगी. साथ ही पूरे मोरहाबादी मैदान की निगरानी सीसीटीवी कैमरा द्वारा किया जाएगा. वहीं ट्रैफ़िक मैनेजमेंट स्पेशल फ़ोर्स द्वारा संभाला जाएगा.
सुरक्षा के लिए किए जा रहें विशेष इंतजाम, एसएसपी
रांची एसएसपी द्वारा बताया गया कि शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए शहर में सुरक्षा काफ़ी सख़्त रहेगी. इस समारोह में कई राज्य के मुख्यमंत्री के साथ कई वीआईपी भी आने वाले हैं. जिस कारण रांची एयरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी मैदान तक सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
यहां जवान रहेंगे तैनात
4+