रांची(RANCHI): दिन-प्रतिदिन साइबर फ्रॉड का मामला बढ़ता जा रहा है. अपने चंगुल में फंसाने के लिए साइबर फ्रॉड तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कभी सरकारी योजना तो कभी एटीएम पीन लॉक के बहाने कॉल कर उनसे पैसों की डिमांड की जाती है, इतना ही नहीं लोगों को अपने झांसे में लाने के लिए उनके साथ ब्लैकमेलिंग का भी खेल खेला जाता है. जब लोग उनके झांसे में आ जाते है. तो, तुरंत साइबर फ्रॉड द्वारा उनके बैंक अकांउट से पूरे पैसों को सफाया कर दिया जाता हैं. जब कुछ लोग इसके शिकार हो जाते है तो, अपने पैसे वापस पाने और शिकायत दर्ज करने के लिए सालों भर पुलिस थाना के चक्कर लगाते रह जाते हैं.
यहां करें शिकायत
ऐसे में अगर आप भी कभी साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते है तो, घबराने की जरूरत नही है. अब मिनटो में घर बैठे इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है. हेल्पलाइन नंबर 1930 या मोबाइल नंबर 9771432133 जारी किया गया है. वहीं अपराध अनुसंधान विभाग के ई-मेल पर भी शिकायत दर्ज किया जा सकता है जो cyber@jhpolice.govin है. आज इन नबंर ऐर ईमेल से शिकायत दर्ज करवा कर अपनी परेशानी से घर बैठे छुटकारा पा सकते हैं.
कैसे बनाते है साइबर फ्रॉड लोगों को अपना शिकार
4+