अफीम की खेती पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को किया नष्ट

हजारीबाग (HAZARIBAGH) : पुलिस ने 70 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को 20 ट्रैक्टरों से रौंद डाला. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई. रविवार की सुबह जब पुलिस की टीम गांव पहुंची तो पोस्ते की खेती करनेवाले गांव छोड़कर भाग निकले.
आपको बता दें कि हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में भारी मात्रा में पोस्ते की खेती हो रही है. इसकी शिकायत मिलने के बाद एसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार की सुबह जिले के कई थाना प्रभारियों की टोली अलग- अलग टीम बनाकर चौपारण पहुंची. यहां से दुरागड़ा, मुंडिया, मोरनियां एवं पत्थलगड़वा गांव में टीम पहुंची तो उसे हर ओर पोस्ते की फसल लहलहाती हुई दिखी. इसके बाद पुलिस 20 ट्रैक्टर लेकर उक्त जंगल पहुंची थी. यहां करीबन 70 एकड़ वन भूमि और निजी जमीन पर लहलहा रही पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया गया. पुलिस को देखकर जमीन मालिक और मजदूर भाग खड़े हुए.
4+