टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इन दिनों महिला चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है, जहां शनिवार को पुलिस पटना के दानापुर स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप लूट कांड मामले में पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ़्तार किया, तो वहीं आज बेगुसराय जिले से भी महिला वीआईपी चोरों का कारनामा सामने आया है. जहां महिला चोर कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को खुले आम अंजाम देती हैं,और चुपचप से फरार हो जाती हैं.
पढ़ें कैसे VIP बनकर देती है घटना को अंजाम
दरअसल ये पूरा मामला बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के मान्यवर मोहे कपड़ा दुकान की है.जहां एक वीआईपी महिला बनकर कपड़ा दुकान में आयी और कपड़ा की चोरी कर मौके से फरार हो गयी. हालांकि चोरी की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के जाने के बाद कर्मचारियों ने कपड़ो का लास्ट में मिलान किया तो पाया कि एक कपड़ा कम है.वहीं कर्मचारियों ने बताया है कि जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो फुटेज में एक वीआईपी महिला चोरी करती दिखी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं फिलहाल इसकी शिकायत नगर थाना में की गई है. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वीआईपी महिला की तलाश में जुटी हुई है.
4+