रांची(RANCHI): झारखंड में आभूषण दुकान में डकैती करने वाले सभी चोर एक ही गिरोह के हैं. इसका खुलासा झारखंड पुलिस ने किया है. दरअसल पिछले तीन महीनें में झारखंड रांची, जमशेदपुर और गुमला के आभूषण दुकान में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं पुलिस ने एक गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरोह के चार सदस्य पलामू से गिरफ्तार
बता दें कि पिछले दिनों रांची के आभूषण दुकान में डकैती, जमशेदपुर में आभूषण दुकान में डकैती और गुमला में आभूषण दुकान में गोलीबारी करने की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पलामू से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें आनंद, बाबूलाल, मोनू और सोनू शामिल है वहीं पुलिस द्वारा बाबूलाल पर 50 हजार रुपये का इनामी राशि घोषित कर पूरे शहर में पोस्ट चिपकाया गया था.
पांच दिनों से चल रही थी जांच
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची, जमशेदपुर और गुमला पुलिस पिछले 5 दिनों से जांच कर रही थी इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि पलामू में छिपे सभी अपराधी गांजा पी रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने सभी को धर-दबोच लिया.
एक ही गिरोह ने दिया सभी घटना को अंजाम
दरअसल बीते 13 जून को रांची के पंडरा स्थित न्यू पंचवटी ज्वेलर्स दुकान में कुछ अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जहां 45 लाख रुपये के जेवरात लूटे गए थे. वहीं चार दिन पहले गुमला में भी सड़क किनारे स्थित आभूषण दुकान में बाइक में सवार तीन अपराधियों द्वारा लूटपाट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद मामले की जांच के दौरान पुलिस को कुछ साक्ष्य के आधार पर बड़ी सफलता हाथ लगी.
4+