चाईबासा (CHAIBASA): प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की गतिविधियां एक बार फिर कोल्हान प्रमंडल के घने जंगलों में तेज हो गई हैं. संगठन के शीर्ष माओवादी नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोचू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगारिया, अश्विन, पिंटू लोहारा, चंदन लोहारा, अमित हांसदा, जयकांत और रापा मुंडा अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर सतर्कता बढ़ा दी है और बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया है.
छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र में सर्च अभियान
सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 04 मार्च 2025 से छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पहाड़ी और जंगली इलाकों में विशेष संयुक्त अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के साथ चाईबासा जिला पुलिस की कई टुकड़ियां शामिल हैं.
सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की कोशिश नाकाम
अभियान के दौरान 30 मार्च को छोटानागरा थाना अंतर्गत वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेरा के बीच जंगल में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए दो आईईडी (प्रत्येक का वजन 5 किलोग्राम) बरामद किए गए. ये विस्फोटक सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए थे. बम निरोधक दस्ते की मदद से दोनों आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया.
ऑपरेशन में शामिल बलों की सूची
नक्सलियों की संभावित मौजूदगी और किसी आतंकी गतिविधि की आशंका को देखते हुए ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन टीम में निम्नलिखित सुरक्षा बल शामिल हैं:
चाईबासा जिला पुलिस झारखंड जगुआर कोबरा 209 बटालियन
सीआरपीएफ 193 और 197 बटालियन
माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बल लगातार इलाके में गश्त, तलाशी अभियान और खुफिया कार्रवाई में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+