मुख्यमंत्री आवास के अंदर NDA घटक दल के नेताओं के फोटो सेशन में गृह मंत्री अमित शाह भी हुए शामिल, पढ़ें क्या कहा
.jpeg)
पटना(PATNA): गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों दो दिवसीय बिहार दौरे पर है.जहां बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नेताओं से बातचीत कर रहे है.बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए एग्जिट है.लगातार एनडीए घटक दल के नेताओं के तरफ से कहा जा रहा है कि मिशन 2025 में 225 से अधिक सीट जीतना है, जिसको लेकर गठबंधन के तरफ से रणनीति बनाने की कवायत शुरू हो गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई इस बैठक में एनडीए के सब बड़े नेता मौजूद रहे.
पढ़ें एनडीए नेताओं ने क्या कहा
गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार आए थे पटना के साथ गोपालगंज में जनसभा को संबोधित किया, जिसके बाद दिल्ली जाने से पहले अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. इस दौरान एनडीए घटक दल नेताओं के साथ फोटो सेशन किया गया. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह 15 मिनट तक रुके इस दौरान चुनाव पर भी रणनीति को लेकर चर्चा की गई.
4+