देश में बदहाल है मुसलमान, आरक्षण देकर भविष्य को सुधारने की जरूरत : मंत्री इरफान अंसारी

रांची(RANCHI): देश में अल्पसंख्यक आरक्षण का मुद्दा चर्चे में है. अब झारखंड में भी इस तरह के आरक्षण पर सरकार से मांग मंत्री इरफान अंसारी ने की है. उनका मानना है कि देश में भाजपा ने मुसलमान को दबा दिया है, जिसे सुरक्षित करने के लिए आरक्षण की जरूरत है.
मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ ज्याती, जुल्म और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जब कांग्रेस की सरकार थी तब किसी समुदाय के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार नहीं किया था. मंत्री ने कहा कि देश के जिस राज्य में भाजपा की सरकार है वहां मुसलमान को दबाया जा रहा है. उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. ये लोग जुल्म के सभी हदों को पार कर रहे हैं.
मंत्री का कहना है कि मुसलमान को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. जिससे वे भी अपने भविष्य को बेहतर कर सके. उनकी जिंदगी बेहतर हो सभी रोजगार में उनकी भी सहभागिता हो. मुस्लिम आरक्षण के वह पक्षधर हैं, जिससे मुसलमानों को आगे बढ़ाया जा सकता है. देश में आज सबसे दबा कुचला तबका मुसलमान बन गया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+