MP Dhiraj Sahu IT Raid: अब तीन सौ करोड़ रुपये की हुई गिनती, बढ़ सकता है और भी आंकड़ा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति की भी जानकारी
.jpg)
रांची(RANCHI): राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग को तीन सौ करोड़ से अधिक रुपये मिलने की सूचना है.रांची और लोहरदगा में छापेमारी खत्म हो गई .लेकिन, ओडिसा में 36 घंटे से अधिक समय से रेड जारी है. पाँच ठिकानों पर हुई छापेमारी में तीन सौ करोड़ रुपये नगद की बरमदगी की जा चुकी है. फिलहाल, अभी भी नोटों की गिनती जारी है. यह आकडा और भी बढ़ सकता है.साथ ही कई संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किया गया है. बता दे कि बुधवार को अहले सुबह ही रांची,लोहरदगा और ओडिसा में इनसे जुड़े पाँच ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग ने दबिश बनाया था.
दरअसल टैक्स चोरी मामले में धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी. इसमें रांची के रेडियम रोड स्तिथ घर और लोहरदगा समेत ओडिसा के सम्बलपुर में धीरज साहू के कंपनी के कार्यालय और आवास पर एक बड़ी टीम पहुंच कर दस्तावेजों को खंगाल रही है.इस दौरान करोड़ों की बेनामी संपत्ति की जानकारी भी आयकर विभाग को मिली है.इसके अलावा पाँच ठिकाना मिला कर करीब तीन सौ करोड़ रुपये बरामद किये गए है.नोटों की गिनती जारी है.आकडा और भी आगे बढ़ सकता है.
नोट देख कर अधिकारियों के होश उड़ गए.जब एक अलमिरा पूरा पैसे से भरा देखा तो इसकी सूचना आयकर विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद बैंक के कर्मचारियों को पैसा गिनने के लिए बुलाया गया.सुबह तक 50 करोड़ की गिनती हुई शाम होते होते यह आकडा 300 करोड़ तक पहुंच गया.बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती अभी भी जारी है.इस मामले में अब धीरज साहू की मुश्किल कही ना कही बढ़ जाएगी. पूरे पैसे का हिसाब आयकर विभाग को देना होगा. अगर उनके द्वारा इस पैसा का कोई ठोस ब्योरा नहीं दिया गया तो ऐसे में आयकर विभाग की कार्रवाई आगे शुरू हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि धीरज साहू कई ऐसी कंपनी बना कर रखा है. जिसके जरिए टैक्स की चोरी की जा रही थी. अलग अलग नाम से दर्जनों कंपनी बना कर रखी है. जिससे जुड़े दस्तावेज भी आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ लगे है. इस रेड के बाद राज्यसभा सांसद को समन भेज कर आयकर दफ्तर अधिकारी बुला सकते है. इसके बाद पूरे संपत्ति और पैसे के बारे में पूछताछ किया जाएगा.फिलहाल सांसद दिल्ली में है सदन के सत्र में हिस्सा ले रहे है. अब देखना होगा की आगे इस मामले में क्या कुछ जानकारी सामने आती है.
4+