दुमका(DUMKA): जिले में भीड़ तंत्र का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल, मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि The News Post इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. जब शहर के ह्रदय स्थली माने जाने वाले पोखरा चौक पर भीड़ ने एक कथित मोबाइल चोर की जमकर पिटाई कर दी. इस कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न कर उसे पीटा गया. कथित मोबाइल चोर जान बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन भीड़ में से कोई भी उसकी बातें सुनने के लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को मिली. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कथित मोबाइल चोर को भीड़ तंत्र के चंगुल से मुक्त करा कर अपने साथ लेकर थाना चली गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बता दें कि नगर थाना की पुलिस द्वारा देर रात तक कथित मोबाइल चोर से पूछताछ की गई लेकिन वह युवक ना तो अपना नाम बता पा रहा है और ना ही अपना पता. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है वह युवक मानसिक रूप से बीमार है. आज यानी शनिवार सुबह से ही नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह कथित मोबाइल चोर को गाड़ी में बैठाकर मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ भी कैमरा के सामने बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने मोबाइल चोरी की शिकायत थाना में नहीं की है. वहीं, पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है, जिसकी मोबाइल चोरी की आशंका में भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+