रांची(RANCHI): झारखंड भाजपा विधायक दल की बैठक आहूत की गई है. यह बैठक 18 दिसंबर को होगी. बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश करेंगे.
इन सभी बैठक में होंगे शामिल
भाजपा विधायक दल की बैठक में 19 दिसंबर से आहूत विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के समक्ष कई ऐसे मुद्दे हैं जिसको जोर-शोर से उठाया जा सकता है. ताजा मामला हाई कोर्ट के द्वारा नियोजन नीति रद्द किए जाने से भी जुड़ा है. भाजपा विधायक दल की बैठक कई ऐसे विषय आ सकते हैं जो सदन के अंदर पार्टी की रणनीति को तय करेंगे. राज्य में भ्रष्टाचार विधि व्यवस्था की समस्या जैसे अनेक मुद्दे विपक्ष सत्र के दौरान उठा सकता है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत सभी विधायक इस बैठक में शामिल होंगे.
18 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक
भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार यानी 18 दिसंबर को अपराहन 4 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी. झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है और यह 23 दिसंबर तक चलेगा.
4+