रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा बढ़ता जा रहा है. हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए. पार्टी में उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी असम के सीएम चुनाव सह प्रभारी हेमंत विश्वास शर्मा ने स्वागत किया.
इस दौरान चुनाव सह प्रभारी हिमंता ने कहा कि कमलेश सिंह के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी. अब विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने वाली है. अभी बहुत सारे नेता अलग-अलग दल को छोड़कर भाजपा की ओर अपना रुख कर रहे हैं.
युवा नेता सूर्य सिंह ने कहा कि समय की मांग बदलाव है, और उसी के साथ हम आगे पढ़ रहे हैं. आज कार्यकर्ताओं का हुजूम हुसैनाबाद से रांची पहुंचा है, कमलेश सिंह के साथ पूरा हुसैनाबाद साथ चलता है, ये भीड़ बताने को काफी है कि नवरात्र के बावजूद हजारों की संख्या में लोग रांची पहुंच गए.
कमलेश सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर निर्णय लिया है. समय के साथ बदलना बेहद जरूरी है. लंबे समय से उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का शिखर तक पहुंचाने का काम किया, लेकिन अब बदलाव की मांग थी जिस वजह से बदलने का निर्णय कार्यकर्ताओं के कहने पर ले लिया. संगठन को मजबूत करने का काम अब साथ मिलकर एक-एक कार्यकर्ता करेंगे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है और इस पार्टी में हर कोई अब आना चाह रहा है.
रिपोर्ट-समीर हुसैन
4+