रांची(Ranchi): साहिबगंज जिले में बढ़ रही बेटियों के साथ दरिंदगी पर भाजपा हेमंत सोरेन सरकार पर लगातार सवाल उठा रही है. भाजपा हेमंत सरकार पर संथाल में बंग्लादेशी को संरक्षण देने का आरोप लगाकर सीएम से इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं, यह सवाल जब मंत्री मिथलेश ठाकुर से पूछा गया तब उन्होंने भाजपा पर ही सवाल उठा दिया. मिथलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा है. हम लोग अपराधी को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के घेरने से सरकार को कोई फक्र नहीं होता है. भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा है यह लोग बेरोजगार हो गए है. जब देख रहे है कि राज्य पूरी तरह से भाजपा के हाथ से निकल गया है. तो उन्हें ये हजम नहीं हो रहा है.
भाजपा चिमया नंद और अंकिता भंडारी पर चुप क्यों : मंत्री
वहीं, मिथलेश ठाकुर ने दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड पर भाजपा से पूछा कि वहां क्या हेमंत सोरेन की सरकार थी. वहां पुलिस किसकी थी दिल्ली में इस्तीफा की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं? भाजपा चिमया नंद और अंकिता भंडारी पर चुप क्यों हो जाते हैं. झारखंड में जो भी ऐसी घटनाएं घट रही है ऐसी घटना की झारखंड में कोई जगह नहीं है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+