रांची(RANCHI): भाजपा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर खराब विधि व्यवस्था को लेकर हमलावर है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस मामले पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. अपराधी बेखौफ हो गए है. हेमंत सरकार में पुलिस को टूल की तरह इस्तेमाल कर सिर्फ वसूली की जा रही है. यही वजह है कि अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं.
भाजपा कर रही सर्वे की मांग
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल में हर दिन आदिवासी बेटियां दरिंदगी की शिकार हो रही है. संथाल में बड़ी संख्या में बंग्लादेशी घुसपैठिये जमे हुए हैं. सभी घुसपैठियों को निकालने के बजाय सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. आने वाले दिनों में संथाल में बड़ा संकट आने वाला है. भाजपा शुरू से ही मांग कर रही है कि उस इलाके में एक सर्वे किया जाए. जिससे साबित हो जाएगा कि बाहरी कौन है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+