रांची(RANCHI): विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की सत्ता में काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मईयां सम्मान योजना लाकर आधी आबादी को साधने की कोशिश की है. इसे राजनीतिक जानकार सरकार का मास्टर स्टॉर्क मान कर चल रहे है. कहा जा रहा है कि चुनाव में इसका फायदा झामुमो को मिल सकता है. इन सब के बीच अब मईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत होने वाली है. झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में कल्पना के नेतृत्व में यात्रा निकाली जाएगी.इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. इस यात्रा की शुरुआत भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर के राधा कृष्ण मंदिर से पूजा अर्चना कर की जाएगी.
परिवर्तन यात्रा का जवाब
इस यात्रा का नेतृत्व कल्पना सोरेन करेंगी.इस दौरान सभी मईयां सम्मान के लभुकों के साथ कल्पना संवाद भी करेंगी. कल्पना के साथ हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे. संभवतः इसकी शुरुआत 23 सितंबर से की जा सकती है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. यात्रा की तारीख आगे भी हो सकती है. इस यात्रा के जरिए कल्पना सोरेन चुनावी शंखनाद करेंगी. साथ ही परिवर्तन यात्रा का जवाब भी एक तरह से देने की कोशिश है.
इस प्रखण्ड में ऐसे पहुंचेगी यात्रा
अब समझिए यात्रा किस रूट से गुजरेने वाली है. सबसे पहले भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरुआत होगी. इसके बाद रमना-धूरकी- गढ़वा तक यात्रा होगी इसमें कई स्थान पर कई कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके बाद गढ़वा में रात्री विश्राम करेंगे. फिर दूसरे दिन गढ़वा से माझीआव- काँड़ी-मोहम्मदगंज- से हैदरनगर पहुंचेगी. हैदरनगर में एक स्वागत समारोह होगा इसमें हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. फिर यात्रा हुसैनाबाद पहुंचेगी यहाँ भी स्वागत समारोह होगा. इसके बाद छतरपुर-नावबाज़र में स्वागत समारोह फिर यहाँ से पाटन के रास्ते डालटनगंज पहुंचेगी यहाँ समारोह के बाद रात्री विश्राम किया जाएगा.फिर यात्रा तीसरे दिन डालटनगंज से निकल कर सतबरवा-लातेहार-हेहरगंज-पांकी के बाद वापस रांची के लिए निकल जाएगी.
सियासी पिच तैयार
इन रूट को देखे तो हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पलामू प्रमंडल में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगी. साथ ही माईयां योजना को भुनाने की कोशिश रहेगी.देखे तो फिलहाल में गढ़वा में ही झामुमो की एक सीट है. बाकी अन्य सीट एनडीए के पास है. ऐसे में कल्पना और हेमंत शुरुआती पिच तैयार करने पहुँच रही है. जिसपर चुनाव में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी चौका छक्का लगा सकेंगे.
4+