रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है.चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. खासकर बिहार में जिन पार्टियों का दबदबा है, वे अब झारखंड में भी अपनी जमीन तलाश में लगी है. इसी कड़ी में लोजपा रामविलास पार्टी भी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. लगातार चिराग पासवान झारखंड दौरा कर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं और मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.
प्रदेश कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक
इसी क्रम में चिराग पासवान एक दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रम में भाग भी लेंगे. वहीं, कार्यकर्ताओं ने रांची एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के बाद चिराग पासवान लातेहार और पलामू में होने वाले सभा में भाग लेने के लिए निकल गए.
झारखंड पहले से लोजपा का गढ़: चिराग पासवान
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि, झारखंड में कई सीटों पर काफी मजबूत हालत में सीट शेयरिंग को लेकर बात चल रही है. एनडीए के साथ ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. लेकिन कहीं पेंच फंसता है तो फिर प्रदेश कमेटी चुनाव को लेकर निर्णय लेगी कि वह अकेले चुनाव लड़ना चाहती है या एनडीए फोल्डर के साथ. उन्होंने कहा कि झारखंड पहले से लोजपा का गढ़ रहा है. दर्जनों सीट ऐसी है, जहां हम काफी बेहतर कर सकते हैं.
4+