रांची (RANCHI) : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. पार्टियां अपना दमखम लगा रही है. लगातार केन्द्रीय नेताओं का दौरा जारी है. पहले प्रधानमंत्री फिर गृह मंत्री ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. इस बीच खबर निकलकर सामने आ रही है कि बीजेपी अक्टूबर के पहले सप्ताह में उम्मीद्वारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीद्वारों के नाम तय किए जाएंगे और पहले सप्ताह में हीं पहली सूची आ जाएगी. पहली सूची में करीब दो दर्जन उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. इसमें अधिकतर सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित होंगी. 2019 के चुनाव में जिन सीटों पर भाजपा हारी थी, उन सीटों पर पहले उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. ताकि उम्मीदवारों को जनता के बीच जाने का पर्याप्त समय मिल सके. पार्टी सभी प्रमुख चेहरों को चुनावी रण में उतारेगी.
रविवार की रात दिल्ली में आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से सीटों के मुद्दे पर बातचीत की. कहा जा रहा है कि भाजपा फिलहाल 9 सीटें देने को तैयार है. हालांकि आजसू पार्टी 12 से 15 सीटों की मांग कर रही है. संभावना है कि भाजपा आजसू पार्टी को 10 से ज्यादा सीटें नहीं देगी. उम्मीद है कि जिन सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच विवाद है, उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा. आजसू पार्टी टुंडी, चंदनक्यारी, जुगसलाई, तमाड़, ईचागढ़ और लोहरदगा सीटों पर दावा ठोक रही है. इस वजह से मामला फंसा हुआ है. हालांकि एनडीए में भी सीटों का बंटवारा इसी महीने के अंत तक हो जाने की उम्मीद है. आजसू पार्टी के अलावा भाजपा को भी देखना है कि सहयोगी दलों जदयू, लोजपा (रामविलास) को सीटें देने या न देने के मामले में कैसे आगे बढ़ना है.
4+