केंदुआडीह गैस रिसाव मामला: बीसीसीएल सीएमडी बोले-बंद पड़ी अंडरग्राउंड गैलरी से निकली जहरीली गैस


धनबाद (DHANBAD): केंदुआडीह में जहरीली गैस फैलने की घटना के बाद बीसीसीएल की शुरुआती तकनीकी जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गैस का रिसाव पुराने समय में छोड़ी गई भूमिगत गैलरी से हो रहा है. बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस घटना में वैज्ञानिक निगरानी, स्वास्थ्य सेवाएं, राहत कार्य और पुनर्वास गतिविधियां कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. राजपूत बस्ती और आसपास के कई इलाकों में कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी खतरनाक गैस लगातार निकल रही है, जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है.
सीएमडी ने बताया कि कंपनी सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. स्थायी समाधान के लिए आईआईटी-आईएसएम, सिंफर और सीएमपीडीआई जैसी वैज्ञानिक संस्थाओं को लगाया गया है. एजेंसियों की रिपोर्ट में प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाना ही सबसे बेहतर और स्थायी समाधान बताया गया है.
मनोज अग्रवाल ने कहा कि बीसीसीएल और एनडीआरएफ की टीमें लगातार क्षेत्र का सर्वे कर रही हैं. गैस के प्रभाव को कम करने के लिए फॉगिंग और वॉटर स्प्रे जैसे उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक प्रभावित इलाका पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता और सभी परिवार सम्मानजनक जीवन के साथ नए घरों में नहीं बस जाते, तब तक राहत और पुनर्वास कार्य जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को गैस स्तर बढ़ने के बाद बीसीसीएल ने तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया था. कई घरों में गैस का स्तर तय सीमा से अधिक पाया गया, जिसके बाद परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया.
कोयला मंत्रालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. मंगलवार को कोल सचिव विक्रम देव दत्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीसीसीएल और सिंफर अधिकारियों से स्थिति की रिपोर्ट ली. बैठक में प्रभावित क्षेत्र की मौजूदा स्थिति और राहत अभियानों की विस्तृत जानकारी साझा की गई. इसी बीच, बुधवार को कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा भी धनबाद दौरे पर आ रहे हैं. वह प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट देंगे.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+