TNP DESK- देवघर में बीती रात एक ऐसा वारदात हुआ जो दिल दहला दिया है. दरअसल बिहार के जहानाबाद का रहने वाला आलोक कुमार के ऊपर चारपहिया वाहन चढ़ा कर उसकी लीला समाप्त कर दी गई. आलोक भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष के छोटे भाई है. आलोक बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने तीन दिन पहले देवघर आया था और नगर थाना क्षेत्र के बाजला और सुभाष चौक के बीच स्थित एक प्राइवेट स्कूल संचालक के आवास पर रुका हुआ था. स्कूल संचालक आलोक के रिश्तेदार है. बीती रात वह देवघर शहर का भ्रमण कर जब वापस अपने रिश्तेदार के यहाँ गया और उसने दरवाजा खोलने के लिए डोरबेल बजाई. जब तक उसके रिश्तेदार दरवाजा खोलते तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी. देवघर के ही रहने वाले कुछ युवकों ने तेज़ रफ़्तार चारपहिया वाहन उसपर चढ़ा दी,जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि नशे में धुत होकर तेज़ रफ़्तार कार सड़क से 30 फ़ीट की अंदर दूरी में जाकर आलोक के ऊपर चढ़ा दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पक्की दीवार भी टूट गई और गाड़ी भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया. सूत्रों के अनुसार गाड़ी रसूक नेता के रिश्तेदार चला रहे थे. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. देखिए कैसे पल भर में किसी की मौत ऐसे भी हो सकती है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. आलोक शादी शुदा है और इसके बच्चे भी है. आलोक आया था बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने और जाएगा कफन में. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दोषियों को खोज रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+