16 महीने बाद JPSC ने जारी किया CDPO मेंस का रिजल्ट, 163 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए


रांची (RANCHI): लंबे इंतजार के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) भर्ती की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. करीब 16 महीने की देरी के बाद घोषित इस रिजल्ट में 163 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है. CDPO के कुल 64 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें से 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. अब इन उम्मीदवारों को 50 अंकों के इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इंटरव्यू के बाद आयोग अंतिम merit list जारी करेगा.
मुख्य परीक्षा अगस्त 2024 में हुई थी
यह भर्ती विज्ञापन वर्ष 2023 में जारी हुआ था. JPSC ने 10 जून 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी और 15 जुलाई 2024 को पीटी का परिणाम घोषित हुआ. इसमें 1590 उम्मीदवार सफल हुए थे. इसके बाद 2 से 4 अगस्त 2024 के बीच मुख्य परीक्षा ली गई, जिसमें 1511 उम्मीदवार शामिल हुए.
देरी से नाराज थे अभ्यर्थी
रिजल्ट में लगातार देरी होने से अभ्यर्थियों में रोष बढ़ रहा था. उम्मीदवारों ने JPSC और राज्य सरकार से कई बार परिणाम जारी करने की मांग की, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. इसी कारण सोमवार से अभ्यर्थियों ने रांची में भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. उनका कहना था कि देरी से उनका करियर प्रभावित हो रहा है.
अब जल्दी शुरू होगी इंटरव्यू प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के बढ़ते दबाव के बाद सोमवार देर शाम आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. रिजल्ट आने के बाद चयनित उम्मीदवारों में खुशी दिखाई दी. अब जल्द ही इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवारों की उम्मीद है कि आगे की नियुक्ति प्रक्रिया बिना किसी विलंब के पूरी की जाएगी.
4+