खूंटी क्रेशर फायरिंग केस: राहुल सिंह गैंग ने ली जिम्मेदारी, प्रदेश के 9 जिलों के कारोबारियों को दी चेतावनी, कहा-खोल देंगे खोपड़ी


खूंटी (KHUNTI): खूंटी जिले के रनियां थाना क्षेत्र के डोडमा में स्थित क्रशर कार्यालय में 9 दिसंबर की रात हुई फायरिंग की घटना ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित प्रेस विज्ञप्ति में खुद को ‘राहुल सिंह’ और ‘आजाद सरकार’ बताने वाले समूह ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है. वायरल प्रेस नोट में कहा गया है कि रात करीब 11:20 बजे क्रशर ऑफिस को निशाना बनाया गया और इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर ली जा रही है.
विज्ञप्ति में इस संगठन ने लिखा है कि घटना के पीछे कारण कारोबारियों द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जाना बताया गया है. कथित बयान में आगे कहा गया है कि झारखंड में व्यापार, खनन, ठेकेदारी और निर्माण कार्य से जुड़े लोग उनकी बात को गंभीरता से लें. बयान में ठेकेदारों, कोयला कारोबारियों, माइनिंग ऑपरेटरों और जमीन कारोबारी समेत कई सेक्टर से जुड़े लोगों का जिक्र किया गया है. साथ ही रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, लातेहार, गुमला, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सहित नौ जिलों का नाम लिया गया है. कथित बयान में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में उनकी बातचीत को अनदेखा किया गया तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं.
पुलिस जांच में जुटी
इस वायरल विज्ञप्ति के सामने आने के बाद खूंटी पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी बयान की सत्यता की जांच शुरू कर दी है. साइबर टीम संदेश के स्रोत, IP लोकेशन और शेयरिंग चैनल की पहचान कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की धमकी, दबाव या अवैध वसूली के प्रयास को गंभीर अपराध माना जाएगा और संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा और अपील
घटना के बाद क्रशर यूनिट और औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस CCTV फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर जांच कर रही है. प्रशासन ने व्यापारियों और ठेकेदारों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

4+