झारखंड में गैंग और गैंगस्टर पर कसता शिकंजा! ATS के एक्शन से बैकफुट पर गैंग
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI):साल 2025 में झारखंड पुलिस ने गैंग और गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.साल 2024 तक गैंगस्टर पुलिस को चुनौती दे रहे थे. लेकिन साल बदलते ही 2025 में एक्शन तेज हुआ.विदेश से गैंगस्टर को खींच कर रांची लाया गया. साथ ही दो बड़े गैंगस्टर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.अमन साहू से लेकर उत्तम यादव का खात्मा हुआ तो कई को गोली मार कर घायल कर दिया.
पुलिसिया कार्रवाई की बात करें तो झारखंड में अब तक किसी गैंगस्टर का एनकाउंटर नहीं हुआ था. लेकिन पहली बार साल 2025 में किसी गैंगस्टर को STF ने ढ़ेर कर दिया.इसके बाद उत्तम यादव मारा गया. दोनों ऐसे गैंगस्टर थे जो पुलिस के लिए चुनौती बन रहे थे. लेकिन पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की जिससे पूरा झारखंड देखता रह गया. ऐसी तस्वीर आम तौर पर यूपी से निकल कर सामने आती है. लेकिन अब झारखंड में भी गैंगस्टर पर शिकंजा कस रहा है.
अमन साहू का ENCOUNTER 11 मार्च 2025 को पलामू में हुआ. जब अमन साहू को पुलिस टीम छत्तीसगढ़ से लेकर रांची आ रही थी. इसी बीच एक धमाका हुआ और फिर गोली चलनी शुरू हो गई. अमन इसी बीच भागने की कोशिश करने लगा,उसने जवान का हथियार छीना और गोली चलाने की कोशिश की. लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया.अमन का खात्मा पलामू में कर दिया गया.
इसके बाद फिर एक मुठभेड़ चतरा और हजारीबाग के सीमावर्ती इलाके में होती है. जहां सिमरिया में कुख्यात अपराधी उत्तम यादव मारा गया. उत्तम यादव हाल के दिनों में सक्रिय हुआ था और कोयलंचल पर अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रहा था.लेकिन आखिर में वह मारा गया.
पुलिस की टीम यही नहीं रुकी. इसके बाद एक एक कर कई मुठभेड़ हुआ. जिसमें जवानों ने गैंग के शूटर को गोली मारी है. रांची से लेकर धनबाद तक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी. जिसमें प्रिंस खान से लेकर सुजीत सिन्हा और राहुल दुबे गैंग के शूटर को गोली मार कर घायल किया है.
अगर रांची की बात करें तो रांची के रातू-ठाकुर गांव सीमावर्ती इलाके में राहुल दुबे गैंग के शूटर की जानकारी होने पर पुलिस टीम पहुंची. जिसमें जवानों को देखते ही अपराधियों ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और दो अपराधियों को गोली लगी.
इसके बाद रांची के रिंग रोड में दो मुठभेड़ हुई. एक में सुजीत सिन्हा गैंग के शूटर को गोली लगी और दूसरा चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक हत्याकांड के आरोपी के पैर में गोली मार दी.
टीम इतने में नहीं रुकी. बाहर भागे गैंगस्टर पर शिकंजा कसने की तैयारी है.राहुल सिंह और प्रिंस खान को विदेश से भारत लाने की तैयारी है.राहुल सिंह के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया जबकि प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस इन्टरपोल के द्वारा जारी किया गया है. जिससे उसे पकड़ कर झारखंड लाया जा सके.
इतना ही नहीं एक बड़ी कामयाबी गैंगस्टर के खिलाफ मिली जब पहली बार विदेश में बैठ कर अंजाम देने वाले मयंक सिंह को ATS झारखंड लेकर पहुंची. और उससे पूछताछ में कई खुलासे समाने आए है.
4+