टीएनपी डेस्क (TNP DESK):झारखंड में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. एक तरफ जहां लोगों को तेज और कड़क धूप में निकलने में परेशानी हो रही है वहीं दूसरी तरफ गर्मी की मार से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.वही झारखंड में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क और ड्राई रहा. वहीं तेज धूप और लोगों को खूब तड़पाया. झारखंड में पारा 46 डिग्री पहुंच गया. इस उमस भरी गर्मी में लोग तड़पते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. वहीं आज बारिश की संभावना जताई गई है रविवार के दिन जमशेदपुर बोकारो चाईबासा और सरायकेला में भारी गर्मी देखी गई.
कई जिलों का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है
आपको बताएं कि रविवार के दिन सबसे अधिकतम तापमान बहरागोड़ा का 46 डिग्री दर्ज किया गया वहीं सबसे कम तापमान गोड्डा जिला 24.01 डिग्री दर्ज किया गया. वही आज के मौसम की बात की जाए तो आज लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है क्योंकि आज राज्य में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के माने तो आज झारखंड में बारिश होगी
वही मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आज राज्य में बारिश की संभावना है उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से राज्य में आज मौसम बदल सकता है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि आज बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न बाबा का सबसे अधिक असर झारखंड के पूर्वी जिलों में देखने को मिलेगा. आज भी मौसम विभाग की ओर से लोगों को हीट वेव से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
झारखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना है
वही आज मौसम विभाग की माने तो झारखंड के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला सिमडेगा, लोहरदगा और रांची शामिल है. इन जिलों में बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ जिलों में हीट वेव को लेकर लोगों को सावधान किया गया जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से हीट वेव से बचने की हिदायत दी गई है उन जिलों में देवघर, दुमका,जामताड़ा और गुड्डा शामिल है.
4+