देवघर(DEOGHAR):देवघर पुलिस को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है.लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला के तमाम थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.बिगत कुछ ही दिनों में पुलिस ने कई किराना दुकान में छापेमारी कर सैकड़ो लीटर अवैध शराब और बियर को जप्त किया है.सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक ही जिला में सरकारी शराब की दुकानें खुली रहती है,लेकिन कई ऐसा क्षेत्र है जहां संचालित किराना दुकान से चौबीसों घंटे शराब मिलता है.ऐसे ही मामला में देवीपुर थाना पुलिस ने कठघरी मोड़ स्थित चन्दर कुमार मंडल के किराना दुकान से काफी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जप्त किया है.छापेमारी के क्रम में चंदर कुमार मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जिसके ऊपर देवीपुर थाना में धारा-272/273/290 भा०द०वि० एवं 47 (a)/47 (d) झारखण्ड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
किराना दुकान से इस ब्रांड की शराब जप्त की गई है
ROYAL STAG कंपनी का PREMIER WHISKY 375ML का 04 पीस,ROYAL STAG कंपनी का PREMIER WHISKY 180ML का 02 पीस,GOD FATHER कंपनी का केन BEER 500ML का 10 पीस,IMPERIAL BLUE कंपनी का BLENDED GRAIN WHISKY 375ML का 02 पीसIMPERIAL BLUE कंपनी का BLENDED GRAIN WHISKY 180ML का 10 पीस,STERLING RESERVE B7 कंपनी का ORIGINAL BLENDED WHISKY 375ML का 05 पीस।
किराना दुकान से शराब की बरामदगी से अवैध कारोबारी के बीच हड़कंप मच गया है
जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कई किराना दुकान में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश की है इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि किराना दुकान संचालक समानांतर तरीके से शराब की दुकान चला रहे हैं।खैर लगातार किराना दुकान से शराब की बरामदगी से अवैध कारोबारी के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+