Jharkhand politics-15 दिसम्बर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत, देखिये कैसे एक बार फिर से 1932 पर बढ़ सकता है सियासी तापमान

राज्यपाल ने अटॉर्नी जनरल की सलाह पर चतुर्थवर्गीय नियुक्तियों में स्थानीयता को आधार बनाने का सुझाव दिया है, जबकि तृतीय श्रेणी की नौकरियों को इससे मुक्त करने की बात की है. अब देखना होगा कि सरकार राजभवन की इस सलाह को किस रुप  में लेती है, वह अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहती है या चतुर्थवर्गीय नियुक्तियों में ही 1932 का खतियान की अनिवार्यता को रखती है.

Jharkhand politics-15 दिसम्बर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत,  देखिये कैसे एक बार फिर से 1932 पर बढ़ सकता है सियासी तापमान