नए साल में झारखंड हो जाता है हैंग ओवर! 85 करोड़ की शराब बिक्री का टारगेट, रांची तोड़ती है हर बार रिकॉर्ड
.jpg)
रांची(RANCHI): नए साल के स्वागत में सभी लोग बाहें फैला कर इंतजार कर रहे है. साथ ही साल 2024 को कई यादों के साथ अलविदा कह रहे है. ऐसे में पुरानी याद और नए साल के स्वागत में जाम भी खूब छलकता है. इस साल के अंत और नए साल के शुरुआत में शराब की कमी ना हो इसका पूरा ख्याल विभाग और एजेंसी ने रखा है. साथ ही एक लक्ष्य है जिसे पार करने की उम्मीद है.
नए साल के जश्न में राजधानी रांची में शराब की रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है. पिछले वर्ष 2023 के 31 दिसंबर को जहां 4.53 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई थी. वहीं 1 जनवरी को 3 करोड रुपए से अधिक की शराब रांचीवासी गटक गए थे. इस वर्ष शराब की बिक्री और रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही नए साल के दौरान किसी भी पॉपुलर ब्रांड की शराब की कमी दुकानों में नहीं होगी. इसके भी निर्देश दिए गए है. साथ ही एमआरपी से ज्यादा कीमत लेने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
अमित प्रकाश, प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य वेबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बताया कि नए साल के स्वागत में शराब की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ती है. ऐसे में सभी शराब दूकान पर सभी ब्रांड की शराब उपलब्ध मिलेगी. कही भी कोई कमी नहीं होगा. पूरा इंतजाम किये गए है. जिससे नए साल के स्वागत में किसी को निराश ना होना पड़े. साथ ही किसी भी दूकान पर एमआरपी से अधिक पैसा लेने पर कार्रवाई की जाएगी.
अरुण कुमार मिश्रा,सहायक आयुक्त, उत्पाद ने बताया कि राज्य भर में राजधानी रांची में नए वर्ष के जश्न में सबसे ज्यादा शराब की खपत होती है. पिछले वर्ष दिसंबर और जनवरी महीने में 70 करोड रुपए से ज्यादा के शराब की बिक्री हुई थी. लेकिन इस बार यह आंकड़ा 85 करोड़ होने की उम्मीद है. बहरहाल नए साल के जश्न के दौरान शराब की बिक्री में बढ़ोतरी तो होगी ही. सरकार के रेवेन्यू में भी इजाफा होगा. इसको लेकर उत्पाद विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है.
4+