रांची (RANCHI) : झारखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. चुनाव की तारीख ऐलान होने में महज कुछ दिन बचे है, लेकिन राजनेताओं के आगमन से झारखंड गुलजार हुआ है. जिससे सूबे में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान अक्टूबर में होना है. ऐसे में NDA और INDIA ब्लॉक में तैयारियां तेज हो गई हैं, पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगी है. इसकी शुरूआत जमशेदपुर से पीएम मोदी ने 15 सितंबर से ही हुंकार भर दी है. गृह मंत्री अमित शाह, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, मुकेश सहनी, भूपेश बघेल, श्याम रजक, मनसुख मंडाविया, बारी सिद्दकी, भोला यादव समेत तमाम नेताओं के झारखंड दौरे से सियासी हलचल बढ़ी हुई है. वहीं अगर बात की जाए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की तो एनडीए की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि में जारी कर दिए जाने की संभावना है.
मंईयां सम्मान यात्रा और परिवर्तन यात्रा में कांटे की टक्कर
सत्ता में काबिज जेएमएम ने भी चुनाव की तैयारियों के लेकर कमर कस लिया है. सरकार की बहुचर्चित योजना मंईयां सम्मान के तहत महिला वोटरों के साधने में लगी है. मंईयां सम्मान यात्रा निकाली गई है, जिसकी बागडोर विधायक कल्पना सोरेन के हाथों में है. वहीं बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में न सहेंगे, न चुप रहेंगे, बदलाव लाएंगे' का नारा चला रही है. यहां बता दें कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन दो अक्टूबर को होगा. 2 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी हजारीबाग में एक विशाल रैली को संबोधित कर बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे.
एक नजर झारखंड के वोटरों पर
अगर झारखंड में वाटरों की संख्या पर नजर डालेंगे तो कुल मतदाताओं की संख्या 2,55,18,642 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है. इसका मतलब है कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और वे निर्णायक भी साबित हो सकती हैं.
आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 सीटों में से 10 सीटें ऐसी हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. इनमें कोल्हान का मझगांव भी शामिल है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या करीब 51% है. लिट्टीपाड़ा संथाल परगना में भी महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. चाईबासा में यह 50.62% है, खूंटी में यह 50.44% है, शिकारीपाड़ा में यह 50.22% है, सिमडेगा में यह 50.21% है, महेशपुर में यह 50.09% है, खरसावां में यह 50.08% है, मनोहरपुर में यह 50.07% है और घाटशिला में यह 50.01% है. महिला वोटरों को देखते हुए यहां यह कहना गलत नहीं होंगा कि सत्ता में काबिज जेएमएम महिला वोटरों के साध कर सत्ता में फिर काबिज होना चाहती है.
भाजपा ने भी किया बड़ा वादा
वहीं, असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा झारखंड जल्द ही 150 सूत्रीय घोषणापत्र जारी करेगी. जिसमें 25 बड़ी घोषणाओं के साथ ही पांच बुलेट योजनाएं भी होंगी.
उन्होंने बताया कि इस साल बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है. इसलिए 150 सूत्रीय घोषणापत्र होगा. झारखंड का 25वां स्थापना दिवस है, इसलिए 25 बड़ी घोषणाएं होंगी. इसमें 5 बुलेट जैसी योजनाएं भी होंगी. उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार बनने पर मैया योजना से भी बड़ी योजना "गोगो दीदी योजना" शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने इन सभी को मंजूरी भी दे दी है.
गोगो दीदी योजना का मतलब मां और दीदी योजना है. राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर केंद्र राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि में ही उतना ही योगदान देगा और उसे दोगुना कर देगा. साथ ही उन्होंने से भी कहा कि गोगो दीदी योजना के लिए जल्द ही फॉर्म भी भरे जाएंगे.
4+