झारखंड विधानसभा : होली की छुट्टी के बाद आज से बजट सत्र की शुरुआत, उठ सकता है गिरिडीह हिंसा का मुद्दा, हंगामे के आसार

रांची (RANCHI) : होली की छुट्टी के बाद आज से झारखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत होगा. जो 27 मार्च तक चलेगा. होली की छुट्टी के बाद बजट सत्र में हंगामे के आसार हैं. घोड़थंभा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर भाजपा सत्ता पक्ष को घेर सकती है. विपक्ष प्रश्नकाल को बाधित कर सकते हैं. बता दें कि हिंसा मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. सोमवार को उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी भी ली. बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से चल रहा है. 3 मार्च को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया था.
4+