रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता इधर से उधर जा रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले चंपाई सोरेन फिर लोबिन हेंब्रम, जेपी वर्मा और अब कमलेश सिंह भाजपा के होने वाले हैं. इसे लेकर भाजपा में आपसी जंग भी छिड़ी है, लेकिन भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हेमंत विश्वास शर्मा ने फटकार लगाई है.
हिमंता विश्वा सरमा ने कड़े शब्दों में कहा कि जो भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता हैं, वह कभी किसी के पार्टी में शामिल होने का विरोध नहीं करते. हम चाहते हैं कि हमारा परिवार बड़ा हो और सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हैं. किसी एक के विरोध करने से संगठन में कुछ नहीं होता. हम तो चाहते हैं कि हेमंत सोरेन भी भाजपा में शामिल हो जाए, चुनाव से पहले अपने परिवार को बड़ा करना है.
बता दें कि हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह 3 अक्टूबर को भाजपा में शामिल होंगे. इससे पहले भाजपा के कुछ नेता बयानबाजी कर रहे थे, जिस पर झारखंड चुनाव सह प्रभारी ने विराम लगा दिया है. साफ तौर पर कड़े लहजे में कह दिया कि भाजपा में सभी का स्वागत करते हैं और जो कार्यकर्ता जमीनी है वह कभी किसी का विरोध नहीं करता. वह संगठन को मजबूती पर जोर देता है.
रिपोर्ट-समीर हुसैन
4+