अगर समय रहते नहीं कराया राशन कार्ड की ई-केवाईसी, तो नहीं मिलेगा योजना का लाभ, बढ़ाई गई आखिरी तारीख

रांची(RANCHI): राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया के समय को बढ़ा दिया गया है. दरअसल राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है, अगर कोई धारक अपने कार्ड का ई-केवाईसी नही करवाता है तो, उनका कार्ड निरस्त हो सकता है. जिस कारण उन्हें सरकारी योजना और अनाज का लाभ नहीं मिल पाएगा. हालांकि ई-केवाईसी करवाने की तय की गई अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 को थी. लेकिन, अब इसे बढ़ा दिया गया है और अंतिम तारीख फरवरी 2025 किया गया है.
अगर समय रहते नही करवाया ई-केवाईसी तो नही मिलेगा योजना का लाभ
बता दें कि भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शुरू की गई थी. जिसका उद्देश्य लाभार्थियों की सही पहचान करना है. इतना ही नहीं अगर राशन कार्ड धारक निर्धारित समय पर अपने कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका नाम राशन कार्ड वितरण प्रणाली से हटा दिया जा सकता है. इधर, इस प्रक्रिया से जुडने के लिए राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन डीलर से संपर्क कर अपने कार्ड की ई-केवाईसी करवा सकते हैं. ताकि समय रहते धारक इसकी प्रक्रिया पूरी कर सरकारी योजना का लाभ उठा सकें.
जानिए क्यों जरूरी है ई-केवाईसी प्रक्रिया
दरअसल भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शुरू की गई है. ताकि सरकारी योजना का लाभ हर गरीब परिवार को मिल सकें.
फर्जीवाड़ा पर रोक: ई-केवाईसी प्रक्रिया के जरिए फर्जी राशन कार्ड लाभार्थियों को लिस्ट से हटाया की तैयारी की जा रही हैं.
पारदर्शिता: ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत सरकारी रिकॉर्ड को सही और अद्यतन रखा जाता है.
सटीक वितरण: कई ऐसे राशन कार्ड के लाभार्थी है जो फर्जी के तहत सरकारी योजना का लाभ उठा रहें है. जिसकी शिकायत को देखते हुए ई-केवाईसी प्रक्रिया के जरिए राशन की सटीक वितरण की जाएंगी.
4+