रांची(RANCHI): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बादल फटने और भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में तबाही मच गई है. वहीं इस आपदा के कारण कई मकान, पुल और सड़के बह गए है. इस हादसे में सात की मौत और लगभग 50 लोगों की लापता होने की खबर हैं. वहीं इन लोगों की लापता संख्या में चार झारखंड के भी बताए जा रहे हैं. जिसकी लिस्ट प्रशासन ने जारी कर दिया.
प्रशासन ने जारी किया लापता प्रवासी मजदूर की लिस्ट
बता दें कि शिमला में बादल फटने की सूचना मिलते ही रामपुर प्रमंडल प्रशासन, NDRF, SDRF, लोकल पुलिस, आईटीबीपी और होमगार्ड द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कार्य शुरू कर दिया है. झारखंड के जो प्रवासी मजदूर लापता है उनकी लिस्ट भी जारी की है. जिसमें सभी महिला प्रवासी मजदूर है, हालांकि झारखंड के किस इलाके में यह रहने वाले हैं उनकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
लापता प्रवासी मजदूरों की लिस्ट
1. ममता देवी, झारखंड
2. मुस्कान पांडे, झारखंड
3. रूपानी देवी, झारखंड
4. अंजलि उरांव, झारखंड
4+