रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक कल यानी 25 मार्च को की जाएगी. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 25 मार्च को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से शुरू होगी. कल के होने वाले इस बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों समेत मंईयां योजना के बचे हुए 18 लाख लाभुकों के भुगतान से संबंधित बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही कल के बैठक में सरकार उन विषयों पर चर्चा कर सकती है जो हाल ही में विधानसभा में सुर्खियों में रहे हैं.
बैठक में आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. पिछली बैठक में भी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने को लेकर कई अहम फैसले लिए थे. ऐसे में इस बार भी नई घोषणाएं होने की संभावना है. वहीं मंईयां योजना को लेकर विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार ने बताया था कि बाकि बचे लाभुकों की सम्मान राशि को लेकर कैबिनेट में फैसले लिए जाएंगे. ऐसे में कल की बैठक मंईयां योजना के लाभुकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बताते चलें कि झारखंड की लगभग 18 लाख महिलाएं अभी भी अपने खाते में 7500 रुपये आने का इंतजार कर रही हैं. सरकार के वादे के मुताबिक होली से पहले कई लाभार्थी महिलाओं के खाते में 7500 रुपये भेजे गए. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें अभी तक योजना की राशि नहीं मिली है. इस बीच योजना के लाभार्थियों की सूची में बड़ा बदलाव किया गया है. यह बात सामने आ रही है कि कई लाभार्थी महिलाओं के नाम योजना से हटा दिए गए हैं. जिससे राज्य में हंगामा मचा हुआ है.
4+